बीकानेर@ जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में 80 वर्षीय महिला लतिका देवी पत्नी देवाशीष राय, निवासी झारखंड हाल बीएसएफ कैंपस में रह रही थीं मंगलवार देर शाम अपने घर मे बने मंदिर में पूजा के दौरान जब लतिका देवी पूजा के लिए दीपक जला रही थीं। इसी दौरान लतिका की साड़ी ने अचानक आग पकड़ ली। परिवार के सदस्यों ने आग बुझाने का प्रयास किया, गंभीर रूप से झुलसने पर उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। गंभीर जलने के कारण इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले को लेकर जेएनवीसी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments