Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

डीआरआई की रडार में बीकानेर का नामी गोल्ड तस्कर!

India-1stNews





बीकानेर। गोल्ड तस्करी में बीकानेर का एक नामी गोल्ड तस्करी अब डायरेक्टर ऑफर रेवेन्यू इंटेलीजेंसी यानि डीआरआई की रडार में है। जानकारी के अनुसार खाड़ी देशों से गोल्ड तस्करी करने वाले इस तस्कर का नाम अभी पिछले माह ही एक शहर के एक थाने में दर्ज हुए पुलिस केस में सामने आया था। इसकी भनक लगने के बाद डीआरआई की स्टेट टीम ने गंगाशहर इलाके के कयूम नगर में रहने वाले इस गोल्ड तस्कर का रडार में ले लिया है। जानकारी में रहे कि पिछले करीब पांच सालों में गोल्ड तस्करी को लेकर बीकानेर का नाम लगातार सुर्खियों मेंं आ रहा है। डीआरआई टीमें बीते तीन चार सालों में गोल्ड  तस्करी में लिप्त बीकानेर के कई तस्करों को दबोच चुकी है । गोल्ड कारोबार जगत के सूत्रों से पता चला है कि दो नंबर का सोना खपाने में बड़े मुनाफे के कारण यहां कई तस्कर सक्रिय हैं। हालांकि पहले बीकानेर के गोल्ड तस्कर गुवाहाटी,म्यांमार,दिल्ली और मुंबई से गोल्ड तस्करी करते थे,लेकिन अब खाड़ी देशों से गोल्ड तस्करी में बीकानेर का नाम सामने आने लगा है। यह भी पता चला है कि बीकानेर में गोल्ड तस्करी में एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। खबर है कि गोल्ड तस्करों के इस नेटवर्क के जरिये बीकानेर में सालाना करीब 200 करोड़ के सोने की तस्करी हो रही है।

Post a Comment

0 Comments