Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पुलिस को देख बेरिकेड्स तोड़कर भागी कार, आगे जा पलटी कार, महिला सहित चालक गिरफ्तार

India-1stNews





बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार का पीछा किया तो ड्राइवर ने कार इतनी स्पीड से भगाई कि आगे जाकर पलट गई। पुलिस ने इस कार के ड्राइवर ओर एक महिला को पकड़ लिया है। उनसे अवैध अफीम भी बरामद की गई। दरअसल, नाकेबंदी के दौरान ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बेरिकेड्स तोड़कर कार को भगा दिया।  


शनिवार दोपहर महाजन पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की। इस दौरान कारों से नशा तस्करी करने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया था। इस दौरान एक कार को रोका तो वो रुकी नहीं। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इस पर कार चालक ने स्पीड तेज कर ली। पुलिस ने भी तेज स्पीड से पीछा किया तो आगे जाकर कार पलट गई। कार महाजन से अरजनसर की ओर से भागी। इस बीच स्पीड तेज होने के कारण कार पलट गई। महाजन से करीब चार किलोमीटर कार पलटी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार चालक ओर एक महिला को पुलिस ने दबोच लिया। उसके सामान्य चोट भी आई है। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने ही कार का पीछा किया था। जिसमे  दो किलों अवैधअफीम मिली। आरोपियों की पहचान जोधपुर निवासी  40 वर्षीय श्यामलाल विश्नोई व 42 वर्षीया मंजू  पत्नीनरेंद्र राव को गिरफ़्तार किया। कार को जब्त कर लिया गया है।

दरअसल, महाजन व अरजनसर से होते हुए बड़ी संख्या में वाहनों से नशे के सामान की तस्करी की जाती है। श्रीगंगानगर से होते हुए पंजाब से तस्कर नशे का सामान बीकानेर आता है। यहां से आगे जाता है। इसी कारण इस मार्ग पर आने वाले थानों के आगे नाकेबंदी की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments