Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अधिवक्ताओं के क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू, के डी एस इलेवन की जर्सी का हुआ विमोचन

India-1stNews




बार एसोसिएशन बीकानेर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति होने वाले अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15.11.2024 से 19.11.2024 तक सार्दुल क्लब मैदान में आयोजन किया जाएगा। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ताओं के इस वर्ष होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में  11 टीमों ने अपनी फील्डिंग जचाई है। सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 11 टीमों में समीर इलेवन, एडवोकेट यंग इलेवन (श्रीडूंगरगढ़), बार एसोसिएशन खाजूवाला इलेवन, खूंखार इलेवन (खाजूवाला), कुंवर इन्द्रसिंह इलेवन, टारगेट 151, बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ इलेवन, के.डी.एस. इलेवन, लक्ष्म्यवलम्बन एकादश, एडवोकेट इन्द्रचंद ओझा मैमोरियल ईलेवन ओर वी एडवोकेट  इलेवन भाग ले रही है। 

खेल संयोजक फूलचंद चौधरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच आज सुबह 8.30 बजे वी एडवोकेट इलेवन ओर समीर इलेवन के बीच होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को 10 बजे से खेला जाएगा वही अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु दिनांक 16 और 19 नवंबर को न्यायिक कार्य स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया है। वही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की पूर्व संध्या पर केडीएस इलेवन टीम के मालिक बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने टीम की जर्सी का विमोचन किया और इस मौके पर टीम के सभी खिलाड़ियों को केडीएस इलेवन की जर्सी भेंट की गई। इस दौरान केडीएस इलेवन के खिलाड़ी हिमांशु गौतम,निखिल भारद्वाज,लक्ष्मण नायक,मदन राजपुरोहित,संजय खान,मोहसिन खान,विकाश आचार्य, अंकुर शुक्ला, मनोज, शंकर नैन,श्रवण उपाध्याय,निखिल राजपुरोहित और मोहित भाटिया सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments