Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत

India-1stNews




हनुमानगढ़ में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव एसडीआरएफ ने शनिवार सुबह बरामद किए। दोनों के शव को टिब्बी के राजकीय अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाए है।

संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि कार को सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया हैं। कार में एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ है। जिनकी पहचान मदन सिंह (36) पुत्र पालसिंह राजपूत और ममता (32) पत्नी मदन सिंह राजपूत निवासी कनाऊ पीएस गोगामेड़ी के रूप में हुई हैं। मृतक के मौसेरे भाई लाल सिंह ने मृतकों की पहचान की है।

सीओ करण सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार राठीखेड़ा पुल से इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी पर होकर सूरेवाला-बणी पुल की ओर जा रही थी। जैसे ही कार फीडर की आरडी 631 के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने नहर में कार गिरते देखी और इसकी जानकारी किसानों को दी।

सीओ करण सिंह ने बताया कि कार गिरने की सूचना मिलने पर लोगों पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने नहर में कार की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद देर शाम तक तलाश चलती रही।

सीओ करण सिंह ने बताया कि शाम को बड़ी मशक्कत के बाद नहर में कार का पता चला, लेकिन अंधेरा होने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। देर शाम कार को रस्सी से बांधा गया था। कार में एक महिला सहित दो लोगों के सवार होने की बात सामने आई थी। फिर सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया, तो कार को नहर से बाहर निकाल लिया।

Post a Comment

0 Comments