Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत... एक युवक की मौत, दो घायल

India-1stNews




बीकानेर@ स्पीड से बाइक चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण खाजूवाला में देखने को मिला है। जहां आमने-सामने से दो बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खाजूवाला के 22 केवाईडी के पास सड़क मार्ग की है।


खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि मनोहरलाल मेघवाल निवासी 16 बीड़ी खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भाई महेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल 19 नवंबर को करीब साढ़े बारह बजे के खाजूवाला से अपने घर 16 बीडी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल पर साधारण गति से चल रहा था। जब वह 22 केवाईडी के पास पहुंचा तो एक वाहन संख्या का चालक तेज गति व लापरवाही में अपने वाहन को चलाकर मेरे भाई के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मेरा भाई सामने से आ रहे व्हीकल से टकराया होगा, फिर मेरे भाई का मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़े पत्थरों में जा टकराई। इसी कारण मेरे भाई के सिर व कान पर जोरदार चोट लगी। मेरे भाई का एक हाथ भी फैक्चर हो गया। मेरे भाई के उसी समय दोनों कानों में खून निकलने लग गया। यह बात मेरे को जब इतला मिली तो मौके पर उपस्थित लोगों ने बताई। फिर हम मेरे भाई को सीएचसी खाजूवाला लेकर आए। भाई की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई। मेरे भाई को तेज गति व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाकर टक्कर मारने से हुई है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मोटरसाइकिल 20 बीडी के व्यक्ति का था, जो अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments