Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में चोरी की बढ़ती वारदातों ने उड़ाई लोगों की नींद, बंद मकान से लाखों का माल पार, पकड़े चोर हुवे फ़रार

India-1stNews




बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में फिर चोरी की वारदाते सामने आयी है है। पिछले एक सप्ताह में चार-पांच वारदात हो चुकी है। पहले मामले में घर वाले अस्पताल गए तो अज्ञात चोर पीछे से लाखों रूपये का माल चुराकर ले गये। इसको लेकर परिवादी भीनासर वार्ड 6 निवासी मनीष सेठिया ने थाने में रपट लिखवाई है। जिसमें बताया है कि 17 नवम्बर रात को घर पर ताला लगाकर पीबीएम अस्पताल गया हुआ था। सुबह जब भांजी घर पहुंची तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए है। घर का सामान बिखरा पड़ा है। सामान की सार संभाल की तो देखा सोने की चैन, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, सोने के पैंडल, पुरानी करेंसी, ज्वैलरी बैग, चांदी के गिलास व कटोरी,सोने का कड़ा,10-15 हजार की नकदी,अंगूठी चेारी गायब है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दो जने ताला तोड़कर घर में घुस रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना गांधी चौक में घटी जहाँ चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया पर हाथ कुछ नही उल्टे तीन चोरों में से दो पड़ोसियों के हत्थे चढ़े पर मौका देख कर वो फरार हो गए। ये घटना भी उसी इलाके में जहाँ कुछ दिन पहले बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई।मूलचंद भंसाली का घर लंबे समय से बंद होने की वजह से कोई ख़ास सामान वहां नहीं था।‌कुछ बर्तन आदि थे। चोरी हुई या नहीं, यह जांच का विषय है। इस से पहले नोखा रोड़ स्थित सम्पत पैलेस से एक महिला ने गहनों से भरा बैग ले निकली थी। इन सब मे अब तक एक भी गिरफ्तारी नही हुई। आएं दिन चोरी की वारदातें हो रही है। अब जनता में इस प्रकार के सवाल उठने लगे है कि क्या अब पुलिस शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर अलर्ट होंगे और ऐसी लापरवाही को लेकर कोई ठोस कदम उठाएंगे।

Post a Comment

0 Comments