बीकानेर। रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर अवैध हथियार के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत जिले की जामसर और महाजन पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही कर तीन अवैध पिस्टल, और दो जिंदा कारतूसों के साथ तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। तीनों से कड़ी पूछताछ में अभी कई ओर अपराधियों से अवैध हथियार बरामद हो सकते है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन थाना पुलिस को इत्तला मिली थी कि संदिग्ध बदमाश इलाके में अवैध पिस्टल लिये घूम रहा है, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके दबिश देकर सरदारशहर के गांव बेजासर निवासी दुलाराम पुत्र पेमाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर देशी पिस्टल बरामद किया।
वही जामसर थाना पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए 2 देशी पिस्टल व एक कारतूस सहित हथियार सप्लायर्स समेत दो को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रविकुमार ने बताया कि यह कार्रवाई दो अलग अलग जगहों पर की गई। जिसमें कतरियासर के पास से 25 वर्षीय महेन्द्र मेघवाल को पकड़ा। जिसके पास से एक अवैध पिस्टल जब्त की गई। वहीं 26 साल के नानूराम मोमासर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। इससे एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है। इस कार्रवाई में हैडकानि विनोद कुमार,कानि बलवीर, हनुमानराम, कैलाश, राजेश, जितेन्द्र कुमार व हजारी शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कानि विनोद कुमार की भूमिका अहम रही। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है
0 Comments