बीकानेर@ बीकानेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में नाकाबन्दी तोड़कर तीन माह से फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसमें नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जसरासर पुलिस थाना में वांछित आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू उर्फ अनुराज पुत्र मुन्नीराम ज्याणी जाति बिश्नोई निवासी पंचायतिया बास रासीसर पुलिस थाना नोखा को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर रही है.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें जसरासर थानाधिकारी द्वारा उङसर फाटा के पास गस्त की जा रही थी, इस दौरान एक सफेद रंग की कैम्पर गाडी सङक किनारे एक लाईट जलाकर खड़ी दिखाई दी. जिसको चैक करना चाहा तो चालक कैम्पर को स्टार्ट कर तेज गति से नोखा जसरासर हाईवे की तरफ भगाने लग गया. भगाते समय उक्त कैम्पर गाङी पलट गई. गाडी में तीन अज्ञात व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों में भागने में सफल हुए. गाड़ी में तलाशी ली गई तो गाडी मे अवैध मादक पदार्थ डोडापोस्त होना पाया गया.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात मुल्जिमानों के विरूद्ध प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधानल पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सुपूर्द किया गया. प्रकरण में रामकेश मीणा ने पुलिस टीम के साथ संदिग्ध स्थानों पर तलाश की और मुखबीर तंत्र के जरिए आरोपियों का सुराग निकाला. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अज्ञात अभियुक्त अनुराग उर्फ अन्नू उर्फ अनुराज पुत्र मुन्नीराम ज्याणी जाति बिश्नोई निवासी पंचायतिया बास रासीसर पुलिस थाना नोखा को गिरफ्तार किया. पुलिस फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. इस दौरान कार्रवाई करने वाली टीम में पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के अलावा हैड कानि. बलवान सिह, कानि रामस्वरूप, कानि. लीलाराम, कानि. अगराराम व कानि. रामस्वरूप शामिल रहे.
0 Comments