बीकानेर@ सोमवार की शाम को गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती में दो पक्षों में हुए विवाद में अब दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज करवाये गए है। पहला मामला गोपेश्वर बस्ती निवासी राजकुमार पुत्र नरसिंहराम माली ने इन्द्र व विकास के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद 40-50 लड़कों के साथ आरोपी उसके घर में घुसकर हमला किया। जिनके हाथों में बरछी, तलवार व अन्य हथियार थे। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया, लेकिन हाथ आगे कर अपने-आप का बचाव किया। परिवादी का आरोप है कि उसके भाई श्यामसुंदर पर भी हमला हुआ और उसकी वृद्ध मौसी घर के अंदर बैठी थी उस पर भी हमला किया और मारपीट की। जिसके कारण चोटें आई।
वहीं, दूसरी ओर से गोपेश्वर बस्ती निवासी महिला ने राजु, चंदन/चंदु माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि उसके पोते घर से बाहर गाड़ी लेकर निकले तो घर से निकलते ही राजू व चंदन/चंदु आये और उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवादिया बाहर आई आयी तो उसे भी लाठी मारी। इतने में परिवादिया की बहू बाहर आई तो कपड़े फाड़ दिये। परिवादिया ने बताया कि हम सबने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचाते हुए घर में भागे। आरोपियों ने पोते के पैरों में डंडों से मारी, जिससे चोटें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परिवाद लेते हुए मामले दर्ज किये। मामलों की जांच एएसआई ताराचंद कर रहे हैं।
0 Comments