Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: टोल नाका के पास सरपंच पति की कार पर फायरिंग

India-1stNews




बीकानेर@ सरपंच पति पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर सरपंच पति की कार पर फायरिंग की। हिम्मटसर सरपंच पति ने नोखा थाना में गाड़ी लगाकर अपनी जान बचाई।

थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि हिम्मटसर सरपंच पति रिछपाल बिश्नोई ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को रिछपाल, चौथाराम, गुलाब सिंह और पवन कुमार पुलिस थाना नोखा में पूर्व में दर्ज मुकदमे की कार्रवाई के सम्बन्ध में कार्रवाई के लिए आये हुए थे। वहां से वो सभी दोपहर को करीब 1 बजे वापस अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव हिम्मटसर जा रहे थे। जैसे ही वो सोमलसर गांव से आगे अणखीसर फांटो टोल नाका के पास पहुंचे तो सामने गाड़ी खड़ी थी। जिसमें सवार हिम्मटसर निवासी सुनील कुमार बिश्नोई, अभिमन्यु बिश्नोई और सहदेव बिश्नोई हाथों में पिस्टल लिए खड़े थे। जिन्होंने टोल नाका के बेरिकेट लगाकर रास्ता रोका हुआ था।

रिछपाल बिश्नोई ने बताया कि सुनील ने बन्दूक से उनकी गाड़ी पर फायर किया जो उसके गाड़ी के ड्राइवर साइड की हैडलाइट के पास लगा। इसके बाद सभी ने हमें मारने की नीयत से फायर किये जो हमारी गाड़ी पर लगे। हमने अपनी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी को वापिस नोखा की तरफ मोड़ लिया और जान बचाकर नोखा की तरफ अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे।

इस दौरान अणखीसर फांटा से आगे नोखा की तरफ पहुंचे तो एक कैंपर गाड़ी, जिसे सहीराम बिश्नोई चला रहा था और उसके साथ उसका भाई ओमप्रकाश गाड़ी में बैठा हाथ में बन्दूक लहरा रहा था। कैम्पर में रामेश्वर और पतराम सहित 3-4 अन्य व्यक्ति सवार थे। सभी ने कैम्पर गाड़ी से हमारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने का प्रयास किया। रिछपाल ने बताया कि हमने किसी तरफ अपनी जान बचाकर गाड़ी सहित पुलिस थाना नोखा आ गए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि सरपंच पति रिछपाल बिश्नोई ने पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। उनकी गाड़ी पर फायरिंग के निशान थे। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके पर एफएसएल बुलाकर मौका मुआयना करवाया जाएगा। पीड़ित की गाड़ी को सुरक्षार्थ थाने में खड़ी करवाई है।


Post a Comment

0 Comments