बीकानेर: कबाड़ में ब्लॉस्ट से युवक की मौत, धमाके से थर्राया इलाका
बीकानेर@ बीछवाल इलाके में शुक्रवार की शाम कबाड के बाड़े में हुए विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कबाड़ में पड़े सैन्य बम में हुए विस्फोट से मृतक युवक के चिथड़े उड़ गया और धमाके से समूचा इलाका दहल गया। मृतक युवक लूणचंद पुत्र स्वरूपाराम नायक चौखूंटी नायकों के मौहल्ले का रहने चाला था। जिसका शव पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में रखवाया गया। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद बीछवाल सीआई गोविन्द सिंह चारण और सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। मौके पर जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कबाड़ के बाड़े में सेना की जैसलमेर फायरिंग रेंज से स्केप लाया गया था जिसमें कोई जिंदा बम भी शामिल था। शुक्रवार को बाड़े में कबाड़ तोड़ रहे लुणचंद ने जब बम से पीतल अलग करने के लिये हथौड़ा चलाया तो भीषण विस्फोट से उसके चिथड़े उड़ गये। इस दौरान मौके पर काम कर रहा लुणचंद का छोटा भाई नेमीचंद भी उछल कर दूर जा गिरा और अचेत हो गया, लेकिन उसके ज्यादा चोटें नहीं आई है। पुलिस के अनुसार विस्फोट से मौके पर पड़ा कबाड़ भी दूर दूर तक बिखर गया और बाड़े की दिवारों में दरारें आ गई। विस्फ़ोट की आवाज आस पास इलाके समेत बीछवाल थाने तक सुनाई दी।
0 Comments