बीकानेर@ सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले श्रीगंगानगर के शातिर ठग जयगणेश सोनी के खिलाफ यहां सदर थाने में पचास लाख की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी में रहे कि आरोपी ठग जयगणेश सोनी श्रीगंगानगर की रिद्धि सिद्धि सेकेण्ड के आरडी-21 का निवासी है, जिसका ससुराल यहां गंगाशहर में राजकीय होस्पीटल के पास है। आरोपी जयगणेश को पिछले दिनों सुरतगढ़ सिटी पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरसिंहसर हाल हनुमानहत्था निवासी मघागिरी पुत्र मूलगिरी की ओर मामले में गणेश सोनी की पत्नि और उसके ससुर ओमप्रकाश सोनी को भी नामजद किया गया है। परिवादी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे और मेरे परिवार केई बच्चे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे है।
जयगणेश सोनी का ससुराल गंगाशहर सरकारी अस्पताल के पास है। जहां जयगणेश सोनी के ससुर ओमप्रकाश सोनी मेरे पुराने जानकार है, इस कारण मेरा इनक घर पर आना जाना था। इस दौरान मेरी ओमप्रकाश सोनी ने मेरी जयगणेश सोनी से मुलाकात करवाई। जयगणेश सोनी ने मेरे से पुछा की आपके बच्चे वगैराह क्या करते है तो मैंने बताया कि मेरे परिवार में सात-आठ बच्चे है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आरोपी ने बताया कि में श्रीगंगानगर में कोचिंग क्लासेज चलाता हूँ तथा मेरी राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर व राजस्थान कर्मचारी अजमेर बोर्ड में अच्छी जान-पहचान है तथा मेरी कोचिंग क्लासेज के काफी बच्चों का चयन कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सांठ-गांठ करके करवाया है आप मेरे ससुर जी के मिलने वाले हो मैं आपके बच्चों का चयन भी सरकार सेवा में करवा सकता हूं। आरोपी ने मेरे परिवार के पांच अभ्यार्थियों को सरकारी सेवा में नियुक्ति करवाने का झांसा देकर पचास लाख रूपये ठग लिये। आरोपी की पत्नि और उसके ससुर ओमप्रकाश ने भी मुझे भरोसा दिलाया कि जयगणेश सोनी अधिकारीयों में बहुत अच्छी जान पहचान है तथा इन्होने कई लोगो से आधार पर सरकारी सेवा में चयन करवाया है आपके परिवार के बच्चों की नियुक्ति भी करवा देगें पैसो की जिम्मेवारी हमारी होगी चयन नहीं होने पर पैसे हम लोग आपको वापिस लौटा देगें।
आप रूपये दे दो बाकि जिम्मेदारी हमारी
परिवादी ने बताया कि जयगणेश सोनी के ससुर ओमप्रकाश सोनी व जयगणेश की पत्नी ने मुझे पूरा विश्वास दिलाया कि आप पैसे दे दो बाकी सारी जिम्मेवारी जयगणेश सोनी पर छोड दो प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने से लेकर उनका होने तक की सम्पूर्ण जिम्मेवारी हमारी है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि जयगणेश सोनी व उसकी पत्नी तथा उसके ससुर ओमप्रकाश सोनी ने मुझे विश्वास दिलाने के लिए कई छात्र के फोटो तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होने के प्रमाणपत्र दस्तावेज तथा कुछ अधिकारियों के साथ जयगणेश के फोटो दिखाये।
करोड़ों की कर चुका ठगी
बताया जाता है कि यह शातिर ठग अब तक करीब 100 बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ सीकर व बीकानेर के कोटगेट थाने में दो-दो व झुंझुनूं में भी एक मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी जय गणेश सोनी का रहन-सहन काफी लग्जरी है, जो श्रीगंगानगर में वह अपने साथ गैनमेन व पीएसओ भी रखता है। उसके आफिस आदि वीआईपी जीवनशैली को देखकर एक बारगी समझदार से समझदार व्यक्ति भी इसके चंगुल मे आ जाता है। ठगी का बड़ा हिस्सा वह अपना स्टैंडर्ड मेंटेन रखने के लिए खर्च करता है। ताकि लोग उसका शिकार आसानी से बन सके।
0 Comments