बीकानेर@ बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की पंजीयन समिति की बैठक सोमवार को राजस्थान एडवोकेट एनरोलमेंट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में संपन्न हुई। उक्त बैठक में चेयरमैन कुलदीप शर्मा द्वारा करीब 1450 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि राजस्थान में वकालत के क्षेत्र में युवाओं की रुचि बढ़ती जा रही है जिससे राजस्थान में महिला अधिवक्ताओं की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। उक्त बैठक में पंजीयन समिति के सदस्य बलजिंदर सिंह संधू एवं विशेष आमन्त्रित सदस्य जगमाल सिंह चौधरी भी उपस्थित थे।
0 Comments