Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अवैध देशी कट्टे सहित 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ देशनोक थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान हथियार सहित एक बदमाश को धर दबोचा। देशनोक एसचओ सुमन शेखावत ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि ओरण परिक्रमा करणी माता मंदिर के पास रसीसर रोड़ पर देशनोक रोही में आरोपी रमेश विश्नोई (22) पुत्र सहीराम विश्नोई निवासी रसीसर को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

आरोपी रमेश विश्नोई यहां रोही में किसी को हथियार बेचने के फिराक में था। बीकानेर रेंज महानिरीक्षक कार्यालय के हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने समय रहते बदमाश को अवैध कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया। पूरे प्रकरण में विमलेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

इस कार्यवाही में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत, एएसआई हनुमंत सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र व ड्राइवर कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


Post a Comment

0 Comments