बीकानेर@ 23 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया। मामला जिले के पांचू थाना क्षेत्र का है। पांचू थाना क्षेत्र के गांव सारूण्डा निवासी साजनराम पुत्र रामूराम मेघवाल ने पांचू पुलिस थाना में सूचना दी की उसके भाई मुन्नीराम ने सारूण्डा के निकट रोही में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।
0 Comments