बीकानेर@ जिले के लूणकरणसर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैतपुर में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 570 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक हनुमान (32 वर्ष), पुत्र हरिंगाराम, जाति विश्नोई, निवासी डाकुओं का गोलिया काबुली, तहसील गुड़ामालानी, थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस टीम की त्वरित करते हुए इस ट्रक को रूकवाकर ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली ,पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मौके पर पहुंचे लूणकरणसर वृत्त अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
इस अभियान में महाजन पुलिस के एएसआई ईश्वर सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नेतराम ढुकिया, राजेश, कालूराम, सुरेंद्र, सुशील और शीशपाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शराब की तस्करी के इस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
0 Comments