Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आधार नामांकन एवं अपडेशन के 69 नए सेंटर, बीकानेर शहर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे केन्द्र

India-1stNews





बीकानेर, 2 दिसम्बर। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अपडेशन के 69 नए सेंटर स्थापित किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) और जिला स्तरीय समिति (आधार) के अध्यक्ष डॉ. दुलीचंद मीना ने बताया कि इन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अपडेशन कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि.) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। जो पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई, नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्ताें अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह अपना आवेदन ऑनलाईन स्वयं की एसएसओ आईडी से जीटूसी में राज आधार पोर्टल के माध्यम से 4 से 17 दिसम्बर तक कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा तथा त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। इनके ऑफलाईन आवेदन-पत्र विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। आधार केन्द्र के लिए फाइल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के 15 दिनों में आधार ऑपरेटर्स को 50 हजार रुपए पेनल्टी सिक्योरिटी राशि पोर्टल के माध्यम से राजकॉम्प, जयपुर के बैंक अकाउण्ट में जमा करनी होगी। पात्रता, अन्य शर्तें एवं आधार केन्द्रों के लिए चिन्हित सरकारी परिसरों की सूचना जिले की वेबसाईट www.bikaner.rajasthan.gov.in तथा www.aadhaar.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

आधार सेन्टर स्थापित किए जाने हेतु अनकवर्ड ग्राम पंचायत/कार्यालय
उन्होंने बताया कि साईसर, बंधाला, कवलीसर, सीलवा, देसलसर, कुदसूं, पांचू, रासीसर, सारुंडा, जेगला, नोखा, जैसलसर, बिलनियासर, गजरुपदेसर, बैरासर, मोरखाना, उड़सर, मसूरी, जैसलसर, रीडी, जालबसर, गुंसाईसर, छत्तरगढ़, खारबारा, हनुमाननगर, डेली तलाई, पूगल, सूंई, मकड़ासर, शेखसर, भाणेका गांव, चानी, गड़ियाला, गिरिराजसर, गुडा, खारी चारनाण, कोलायत, हदां, खाजूवाला, 22 केवाइडी, 20 बीडी, खाजूवाला, 34 केवाईडी, दंतौर, बज्जू खालसा, नगरासर, बीकमपुर, रणजीतपुरा, बरसलपुर, जामसर, पेमासर, नापासर, गुसांईसर, डांडूसर, स्वरूपदेसर और देशनोक आदि आधार सेंटर स्थापित किए जाने के लिए अनकवर्ड ग्राम पंचायतें हैं।

बीकानेर शहर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे केन्द्र
कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, उ. वि. एवं राजस्व उपखण्ड- षष्ठम्, बीकानेर, कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग उ. वि. एवं राजस्व उपखण्ड- पंचम्, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पंचायत समिति बीकानेर, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण एवं किषोर गृह बाल अधिकारिता विभाग, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीगंगानगर रोड, कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग उ. वि. एवं राजस्व उपखण्ड- द्वितीय, नगर विकास न्यास, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जैल वेल, नगर निगम  दक्षिण कार्यालय तथा कार्यालय मुख्य अभियंता इगानप, श्रीगंगानगर रोड में नए केन्द्र खोल जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments