जयपुर. शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गैस के टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई. आग से दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में हुए मौतों की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है.
अग्निकांड हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. एक झुलसे हुए व्यक्ति ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा है.मौके पर करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत कई पुलिस अधिकारी और कई थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है. इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं और करीब 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने SMS अस्पताल पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने SMS के अधिकारियों को इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री अजमेर रोड पर हुए इस घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे. घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि अबतक 39 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है. वहीं, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी SMS अस्पताल पहुंचे. इस हादसे में अभी तक 7 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसमें से दो व्यक्तियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई. गैस टैंकर की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक वाहन भी जल गए. आग ने पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी अपनी चपेट में ले लिया. भांकरोटा, बिंदायका, बगरू, चित्रकूट, वैशाली नगर, करणी विहार, करधनी समेत अन्य स्थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है. करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि एक टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत टैंकर में आग लग गई. इस हादसे के बाद तकरीबन 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए, जिनमें से 29 ट्रक व टैंकर बताए जा रहे हैं, जबकि दो स्लीपर बस के अलावा अन्य कारें शामिल हैं.।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने निर्देश देते हुए कहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रशासन को डेडिकेटेड ICU और एक अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके. एसएमएस अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक आग से जितने भी झुलसे हुए लोग अस्पताल पहुंचे हैं, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और लगभग 50 फीसदी से अधिक लोग झुलस गए हैं.
0 Comments