Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप...धरने पर कांग्रेस-भाजपा नेता

India-1stNews





बीकानेर@ बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक किसान को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। सोमवार को 11 हजार केवी की बिजली लाइन टूटकर खेत में गिर गई। खेत में काम कर रहे स्वरूप सिंह उसकी चपेट में आ गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इस घटना ने क्षेत्र में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक आश्रित को उचित मुआवजा और संविदा पर नौकरी देने की मांग की।पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि इलाके के खेतों में बिजली विभाग की पुरानी लाइन गुजर रही है जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं । कल देर रात स्वरुप सिंह अपने खेत की रखवाली कर रहा था इस दौरान उसका पैर गलती से खेत में टूटकर गिरी 11 हजार केवीए की लाइन से छू गया। इस हादसे में स्वरूप सिंह की मौत हो गई।इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि उनके परिवार के लिए उचित मुआवजे और संविदा पर नियुक्ति दी जाए। घटना के बाद पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया, और सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी सहित सैकड़ों ग्रामीण मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए। सभी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों और नेताओं का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments