Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गैंगस्टर रोहित गोदारा की फेसबुक पोस्ट से फैली सनसनी,ये सिर्फ डैमो था,जो बोलते है वो करते है

India-1stNews




बीकानेर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकीभरी फेसबुक पोस्ट ने सनसनी मचा दी है. पोस्ट के बाद सिस्टम में हलचल पैदा हो गई है. रोहित गोदारा के नाम से हुई पोस्ट में चंडीगढ़ और गुड़गांव में धमाके करवाने की बात कही गई है.

सटोरियों,हवाला कारोबारी,डांस क्लब के ऑनर्स को गैंगस्टर ने खुली घमकी है. पोस्ट में लिखा - टैक्स नहीं दिया तो इससे बड़े धमाके करेंगे. चंडीगढ़ और गुड़गांव के धमाको की भी जिम्मेवारी ली. पोस्ट में लिखा है कि ये सिर्फ डैमो था,जो बोलते है वो करते है.

पोस्ट में कई अन्य गैंगस्टर को भी हैशटैग के ज़रिये टैग किया गया है. हैशटैग में अंकित, लॉरेंस, गोगी, काला,वीरेंद्र और रणदीप का नाम शामिल है. अब इस सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे कौन है, ये जांच का विषय है. हालांकि इससे पहले भी ऐसे कई पोस्ट सोशल मीडिया पर गोदारा और उसके गुर्गों के नाम से आ चुके हैं. इंडियाफर्स्ट न्यूज़ वायरल पोस्ट  की पृष्टि नही करता है।

Post a Comment

0 Comments