Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर के संजय मल्होत्रा के हाथ में आरबीआई की कमान, नरेंद्र मोदी के खास अफसर में होती है गिनती

India-1stNews





राजस्थान और खासतौर पर बीकानेरवासियों के लिए गर्व करने वाली खबर है कि बीकानेर के मूल निवासी और राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए गवर्नर बनाए गए है। सरकार ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए। मल्होत्रा बुधवार को नए पद पर कार्यभार संभालेंगे।

मल्होत्रा ने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिनका कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है। दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक पद से हटने के बाद 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था।

सरकार ने एक बयान में कहा कि वे बुधवार से तीन साल के लिए कार्यभार संभालेंगे। मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक तथा अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। 33 वर्षों से अधिक के करियर में मल्होत्रा ने बिजली, वित्त एवं कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि सहित कई क्षेत्रों में काम किया है।

बीकानेर में रहे हैं SDO North

IAS संजय मल्होत्रा की पहली पोस्टिंग जहां SDO के तौर पर अजमेर रही वहीं दूसरी पोस्टिंग बीकानेर SDO North के रूप में रही। यहां 10 अगस्त 1993 से 23 अप्रेल 1994 तक लगभग 08 महीने SDO रहे।






Post a Comment

0 Comments