Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: खंडहर हो चुके कमरे में मिला युवक का शव, हुई शिनाख्त

India-1stNews





बीकानेर@ एक युवक का दो से तीन दिन पुराना लग रहा शव खंडहर हो चुके कमरे में मिला है। पुलिस ने शव PBM हॉस्पिटल पहुंचाया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नारायण सिंह के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक की पहचान 42 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी खारा के रूप में हुई।



सूचना मिलने पर खिदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्था के सेवादार भी मौके पर पहुंच गए। शव को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया। दुर्गंध व स्थित देखने से शव कई दिन पुराना लग रहा है। सेवादारों में हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई, राजकुमार खड़गावत ,मो जुनैद खान, मो अयूब लोदा, इमरान,ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, आसुराम,आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments