Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:घर से मार्कशीट लेने निकाल, ट्रेन से कटा मिला युवक का शव

India-1stNews



बीकानेर@ एक 18 वर्षीय युवक घर से मार्कशीट लेकर आने का कहकर निकला और परिजनों को उसका शव ट्रेन से कटा मिला। भोजासर, बायतु, बालोतरा निवासी 31 वर्षीय लिखमाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल ने लूणकरणसर पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा 18 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र जीवाराम 4 दिसंबर को घर से मार्कशीट लेकर आने का कह कर गया। मगर वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को उसका शव बामनवाली के पास सुबह 10.30 बजे ट्रेन से कटा हुआ मिला है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच मामले की जांच एएसआई रामनिवास को दी है।

Post a Comment

0 Comments