बीकानेर@ शहर में अलग-अलग जगहों पर स्थित डेयरी बूथों पर आज नगर निगम उपायुक्त प्रथम कलराज मीना की द्वारा टीम के साथ छापेमारी की गई।
दरअस्ल डेयरी बूथों पर डेयरी उत्पादों के अलावा अन्य उत्पादों के साथ-साथ जर्दा-तबांकु भी विक्रय की शिकायतें मिलने के बाद की गई कार्रवाई में जूनागढ़ के पीछे, सादुलसिंह सर्किल, मुख्य डाकघर के पास स्थित डेयरी बूथों की जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान तीन में से दो डेयरी बूथों पर तम्बाकू उत्पाद भी विक्रय होते पाये गये।
निगम द्वारा ऐसे बूथों के संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। अगर बूथ संचालकों द्वारा इस विषय में संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो आगामी कार्रवाई की जायेगी।
0 Comments