गौतम सेवा ट्रस्ट का आज हुआ कैलेंडर विमोचन
बीकानेर@ उप नगर गंगाशहर मे आज दिनांक 29 दिसंबर को गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज की सामाजिक संस्था गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास विधायक पश्चिम बीकानेर, विजय आचार्य शहर जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रार्थ शर्मा सीओ गंगाशहर, विक्रम तिवारी थानाधिकारी नया शहर, जगदीश जी उपाध्याय परिमंडल अध्यक्ष कोलायत, राधेश्याम जी उपाध्याय सरपंच कोलासर, हरि गोपाल जी उपाध्याय शेक्षणिक ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूरज जी उपाध्याय गिरदावर ऑफिस कानूगो , अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे कैलेंडर विमोचन के अवसर पर, नशा मुक्ति समाज में गलत हे,शिक्षा को बढ़ावा देना समाज हित मे सार्थक कदम ।
गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा ने डिजिटल फ्रॉड की जानकारी दी, यातायात नियमों का सभी पालन करें, जेठानंद जी ने बालिका शिक्षा और समाज में परिवार में बच्चों के बीच आपसी तालमेल बना कर रखे उसके लिए माता-पिता अपने बच्चों से बात करें ताकि युवा पीढ़ी भटके नही बच्चों को सामाजिक संस्कृति से जोड़ रखें, थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने युवाओं में हो रहे नशे को लेकर के जागरूकता का आवाहन किया।
गौतम सेवा ट्रस्ट के शिवजी बच्छ ने बताया कि हर वर्ष समाज में पढ़ाई व संस्कार के प्रति जागरूकता का संदेश दे, समाज के परतिभा प्रभुत्व जनों को सम्मानित भी किया जिसमे पार्षद रामदयाल पंचारिया, पार्षद रमेश उपाध्याय,पवन जोशी सरपंच , जनक उपाध्याय, सुमित जोशी पटवारी, बिरजू प्यारे 87 बार रक्त दाता, रामावतार उपाध्याय, रामजीवन व्यास पत्रकार, गिरधर जाजड़ा समाज सेवी, अजय जोशी राजस्थान पुलिस सीओ ऑफिस, भवानी जोशी अध्यक्ष प्रेस क्लब बीकानेर, शिवराज पंचारिया पत्रकार (क़ानून और अपराध राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ), गौतम सेवा ट्रस्ट हर वर्ष गौतम गौरव रतन सम्मान से सामाजिक बंधुओ का सम्मान व प्रशासन के साथ मिल कर जागरूकता का कार्य करता रहता है, गौतम सेवा ट्रस्ट के सम्मानित ट्रस्टि प्रकाश जोशी ने पूरी टीम व जी एस टी ग्रुप महिला मंडल की और से कार्यक्रम मे आये हुऐ सभी समाज बंधुओ का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
0 Comments