Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

वायु सेना में तैनात नोखा का लाडला हुआ शहीद, पार्थिव देह लेकर पहुंचे अधिकारी

India-1stNews




नोखा के जवान गौरीशंकर खाती का दिल्ली में निधन हो गया। गौरीशंकर वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दिल्ली में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

जानकारी मिलते ही जोरावपुरा में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वायु सेना के अधिकारी दिवंगत सैनिक की पार्थिव देह लेकर नोखा लाए है। जहां उनकी अंतिम यात्रा निकालने की तैयारियां की गई है। अंतिम यात्रा करणी माता मंदिर जोरावरपुरा नोखा से रवाना होगी, जो वार्ड नंबर 40 से सुजानगढ़ रोड, नवलीगेट, घंटाघर, सदर बाजार, कटला चौक, जैन चौक, महावीर चौक, मालू चौक होते हुए श्मशान घाट पहुंचेगी। जहां पार्थिव देह की अंत्येष्टि की जाएगी।

किसान नेता बजरंगलाल गोदारा, सुभाष भाम्भू और रिछपाल फौजी ने बताया कि गौरीशंकर के दो भाई है। एक भाई संजय बीए फाइनल में पढ़ रहा है, वहीं दूसरा भाई राहुल कक्षा 12 में है। गौरीशंकर के पिता जितुराम खाती लकड़ी के कारीगर है। गौरीशंकर 4 साल से वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

सैनिक के निधन की खबर से जोरावरपुरा में शोक की लहर छा गई। सैनिक के निधन की खबर सुनते ही रिछपाल फौजी, युवा नेता सुभाष बिश्नोई, बजरंग गोदारा, पुखराज सुथार सहित अनेक युवा पार्थिव देह एक एम्बुलेंस वाहन से साथ आए सेना के ट्रक को पुष्प सज्जा करने जुटे गए हैं।

पार्थिव देह नोखा आने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करवा दी है।

Post a Comment

0 Comments