Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: जेवरात के साथ महिला घर से लापता

India-1stNews





बीकानेर@ कक्कू की एक विवाहिता के घर से लापता होने का मामला बुधवार को थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक कक्कू निवासी चतराराम पुत्र उदाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह दावां निवासी सुशीला पुत्री उदाराम जाट के साथ हो रखा है। उसकी एक पुत्री है। वह अपने परिवार के साथ कक्कू में निवास करता है। वह 9 दिसंबर को लुधियान से गांव कक्कू आया तो उसकी पत्नी सुशीला व पुत्री गायत्री घर पर नहीं थी। घर में रखे सोने के फुलड़े, ठूसी, मंगलसूत्र, रखड़ी सेट, कानों के सुलिया, अंगूठियां, पायजेब आदि गायब थे। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी पत्नी सुशीला का भाई कक्कू आया था और उसकी पत्नी व पुत्री को अपने साथ लेकर चला गया। इस पर पीड़ित ने अपने ससुराल फोन कर पता किया तो बताया गया कि सुशीला उनको नोखा जाने की बात कहकर गई थी, जो वापस लौटकर नहीं आई है। उसके मामा ससुर ने बताया कि सुशीला व गायत्री को नोखा से प्रकाश पुत्र गंगाराम जाट बिजारणिया निवासी साधासर व दो तीन अन्य व्यक्ति जबरदस्ती उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Post a Comment

0 Comments