शहर के रानी बाजार इलाके में हुई फायरिंग की वारदात के बाद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर एक्शन में आई पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस रखने वाले बदमाशों को रडार में लेना शुरू कर दिया है। इसके चलते पुलिस ने बीते चौबीस घंटो के अंतराल में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक लॉडेड माउजर और तेरह जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस की इस कार्यवाही में सनसनीखेज खुलासा यह हुआ है कि शहर के बदमाश अपनी जेबों में चॉकलेट की तरह कारतूस लिये घूम रहे है।
दरअसल, कोटगेट थाना की टीम ने इलाके में वाल्मिकी मौहल्ला बागड़ियों की श्मशान घाट के पास चेतन सिंह उर्फ चिंटू पुत्र किशोर सिंह राजूपत की तलाशी ली तो उसकी जेब से लॉडेड माउजर बरामद की। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर शाम पुरानी जेल सर्किल पर सदर थाना इलाके के एक बदमाश को दबोच कर तलाशी ली उसकी लॉवर की जेब में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी राजवीर सिंह उर्फ चूकसा पुत्र राजेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्त में लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस सदर थाना पुलिस ने सिविल लाईन इलाके में कोठी नंबर- 38 के पास दबिश देकर पुरानी गिन्नाणी बागवानों का मौहल्ला निवासी निर्मल कुमार माली पुत्र महेश कुमार को राउण्ड अप कर तलाशी ली तो उसकी जेब से पांच जिंदा कारतूस बरामद हो गये।
सदर थाना पुलिस ने बुधवार की शाम पीबीएम होस्पीटल परिसर में भी पुरानी गिन्नाणी निवासी ललित सोंलकी पुत्र पुरूषोतम को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसकी जेब से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं पुलिस ने बताया जाता है कि इनके लिंक भी रानी बाजार इलाके में हुई फायरिंग की वारदात के आरोपियों से जुड़े हुए है।
0 Comments