बीकानेर@ कोडमदेसर रोड़ पर सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां कार और टैक्सी के बीच हुआ है। जानकारी के अनुसार गजनेर-कोड़मदेसर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोग घायल हुए है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों में दो लोग कोलायत के मढ़ निवासी मोहन, किशन और एक गजनेर का रहने वाला शिवलाल है। पुलिस के अनुसार टैक्सी और कार के बीच सड़क हादसा हुआ है। घायलों को पीबीएम रैफर कर दिया गया है।
0 Comments