बीकानेर@ ऑनलाइन ठगी के नए नए पैंतरे आजमाने के मामले जिस ढंग से बढ़ रहें है वैसे ही पुलिस के लिए फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले मामले भी चुनौती बन रहें है। ऐसा ही एक मामला निकटवर्ती रतनगढ़ थाने में सामने आया। जहां कल रविवार को एंटी करेप्शन ब्यूरो के फर्जी अधिकारी बनकर एक होटल में संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर रेड मारी ओर जमकर धमकाया।
फर्जी अधिकारियों के सीधे रेड मारने की खबर पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची तो तीनों युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए। तब मामला सामने आया व पुलिस ने इन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस शराब के नशे में इस फर्जी अधिकारी दल में शामिल श्रीडूंगरगढ़ के गांव धनेरू निवासी सीताराम मेघवाल, नेछवा निवासी संजय चारण, हरदेसर निवासी आशुतोष मेघवाल को थाने पहुंचाया। पुलिस ने उपखंड न्यायाधीश के सामने पेश किया जहां से इन्हें शांतिभंग के मामले में जमानत पर रिहा किया गया। वहीं फर्जी अधिकारी बन कर रेड मारने के मामले में शिकायत के अभाव में आगामी कार्यवाही नही हो पाई है।
फर्जी पुलिस, फर्जी आर्मी जवान या अन्य सुरक्षा एंजेसियों के नाम से फर्जी अधिकारी बन ठगी के अनेक मामले सामने आ रहें है। ऐसे में आमजन भी सतर्क रहें। ऐसे प्रकरण में बिना घबराए उनका आईकार्ड देखें। वहीं सरकारी कर्मचारी के पास सदैव पूरे डॉक्यूमेंट जैसे शिकायत, शिकायत का सत्यापन, रेड संबंधी आदेश की फाइल होगी, इसे देखने के कार्यालय के नबंर मांगे। उनके उच्चाधिकारियों से वार्ता करें। प्रयास करें नबंर कार्यालय का लैंडलाइन नबंर हो, उसी नबंर पर बातचीत करें। इसी के साथ संबंधित थाने में भी सूचना जरूर देवें।
0 Comments