बीकानेर@ लूणकरणसर के पास भारतमाला सड़क परियोजना पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक देशनोक निवासी थे और हनुमानगढ़ से देशनोक लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार लगभग 8 बजे कालू टोल प्लाजा के पास भारतमाला सङक पर एक अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में देशनोक के रहने वाले शैतान सिंह (30) पुत्र कमेरदान, भवानी दान (29) पुत्र प्रहलाद दान और वासुदेव (28) पुत्र बलीर सवार थे। ये तीनों हनुमानगढ़ से वापस देशनोक जा रहे थे। देशनोक के पास ही भारतमाला सड़क मुख्य मार्ग पर आती है। ऐसे में ये भारत माला से होकर लौट रहे थे। रास्ते तेज स्पीड के कारण कार पलट गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस व अन्य लोगों के सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments