Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

India-1stNews




बीकानेर@ जामसर थाना इलाके के खारा गांव में बुधवार की सुबह एक मकान में चौदह वर्षीय किशोरी बेहोश की हालत में मिली, उसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। बेहोशी की हालत में उसके परिजन और आस पास के लोग पीबीएम होस्पीटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद जामसर सीआई रवि कुमार पीबीएम होस्पीटल पहुंचे और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मॉर्च्यूरी भिजवा दिया। 

पुलिस ने मृतका के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन हकीकत सामने नहीं आई, मृतका के गले के आसपास निशान मिलने के बाद संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौदह वर्षीय किशोरी की मां पिछले कई वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी। बच्ची अपने पिता के साथ रह रही थी। पिता बुधवार को काम पर गया हुआ था। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments