बीकानेर@ पांचू थाना के सारूण्डा गांव में एक मां की मामूली सी चूक के कारण उसकी दूधमुंही बालिका डिग्गी जा गिरी। शनिवार की शाम हुई इस दुखदायी घटना के बाद मां का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवार में कोहराम सा मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार ग्यारह माह की बालिका डिपंल अपनी मां की गोद से उतर कर खेलते खेलते डिग्गी के पास पहुंच गई। और पैर फिसने से डिग्गी के अंदर जा गिरी। हालांकि मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी में डूबने से उसकी सांसे थम चुकी थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने मृतक बालिका के पिता हेमाराम की रिपोर्ट मृग दर्ज कर बिना पोस्टमार्टम कराये ही मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया। इस दुखदायी घटना से गांव में शोक की लहर है।
0 Comments