बीकानेर। भारत में शिक्षा व शैक्षणिक संस्थानों के हाल बड़े ही विचित्र है। जहां सरकारी विद्यालय शिक्षा प्रदान करने में धांधली करते हैं तो प्राइवेट विद्यालय सरकारी नियमों को तोड़ने में आगे रहते हैं। बीकानेर में भी कुछ ऐसा ही हाल है। पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड पड़ने के आसार हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी शिविरा पंचांग में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक समस्त निजी व सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर अनिवार्य रूप इसकी पालना करने को भी कहा है। ऐसा ना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मगर कुछ निजी विद्यालय शिविरा पंचांग व निदेशक के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का मन बना चुके हैं। भीनासर स्थित मदर्स एकेडमी ने 2 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में छात्र छात्राओं को लिखित सूचना भी दी गई है। लिखा गया है कि 25 से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 2 जनवरी से स्कूल फिर से खुल जाएगा।
इसे लेकर अभिभावक भी काफी असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। मजबूर अभिभावक खुल्लमखुल्ला विरोध नहीं कर पाते, यही कारण है कि निजी विद्यालय मनमानी करते हैं। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग मदर्स एकेडमी पर क्या कार्रवाई करता है। हालांकि छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होगी। ऐसे में अभी नोटिस देकर छुट्टियां ही बढ़वाई जा सकती है।
देखें विभागीय व स्कूली आदेश
0 Comments