बीकानेर@ नोखा में शुक्रवार रात को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना नोखा से भादला जाने वाली बाइक और नोखा की ओर आ रही स्विफ्ट कार के बीच हुई।
जानकारी के अनुसार प्रेमाराम कुम्हार बाइक से जा रहे थे, जबकि एक शिफ्ट कार नोखा की तरफ आ रही थी। कक्कु गांव के गोलाई के पास दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार प्रेमाराम कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में राह चलते शंकर लाल भाम्भू ने प्रेमाराम को नोखा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। फिर, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना के संबंध में नोखा के पांचू थाना क्षेत्र में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
0 Comments