बीकानेर शहर के कोटगेट थाना इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि मीना नर्सिंग होम की गली में एक युवक पर फायरिंग हुई है। जिसमें सोहेल को सीने में गोली के छर्रे लगे है। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा पहुंचे ट्रॉमा सेंटर फिलहाल फायरिंग करने वालों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी से फैल गई है। ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई है। ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई है। जानकारी ऐसी सामने आ रही है कि स्वीफ्ट कार आरजे 07 1290 रंग सफेद में दो लडक़े सवार होकर आये और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फिलाल पांच युवकों को पुलिस ने डिटेन किया है।
0 Comments