Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: एसडीएम कोर्ट के बाहर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, विडियो वायरल

India-1stNews




बीकानेर@ एसडीएम कोर्ट के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो महिलाओं के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों महिलाओं में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का विडियो भी बना लिया। इस मारपीट का विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। परिवाद में नापासर निवासी राजूदेवी ने बताया है कि 2 दिसम्बर को शाम पौने पांच बजे जब वह एसडीएम कार्यालय से निकली तो वहां पहले से मौजूद शिव सुथार,सुमन सुथार व लक्ष्मी देवी सुथार ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शिव सुथार ने मेरा हाथ पकड़कर मेरा गला पकड़ लिया व सुमन के हाथ में नुकेली हथियारनुमा वस्तु से मेरे हाथ तथा मुंह पर वार किया। जिससे मेरे चोटें आई है। परिवादिया ने पुलिस को बताया है कि शिव सुथार,सुमन सुथार व लक्ष्मीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय दिया जावें। जानकारी मिली है कि राजूदेवी व उनके साथ मारपीट करने वाले एक दूसरे के रिश्तेदार है। इसमें दो महिलाओं में एक राजूदेवी की ननद और एक सास बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्ष कोर्ट में चल रहे एक मामले की सुनवाई के लिए आए थे। बातचीत के दौरान मामला गरमा गया और दोनों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

Post a Comment

0 Comments