Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बालिका को किया दस्तयाब

India-1stNews




बीकानेर@ नोखा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में हाईकोर्ट मे हैबियस कॉपर्स दायर थी।

कार्यवाहक थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 17 साल की बेटी को हिम्मटसर लालचन्द उर्फ रामदयाल कुम्हार बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामले की गंम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन कर अपह्रत बालिका व आरोपी लालचन्द की तलाश के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने अपह्रत बालिका को दस्तयाब कर बालिका सुधार गृह भिजवाया व आरोपी हिम्मटसर निवासी रामदयाल उर्फ लालचन्द कुम्हार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। कार्यवाही में थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी, एएसआई शम्भूसिहं, कानि लाभुराम, खुशराज, राजेश, महिलाकानि दिव्या शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments