नए साल पर बीकानेर में जगह-जगह शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गजनेर पुलिस ने साल के अंतिम दिन बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट किया। ये शराब पूर्व में अलग-अलग कार्रवाई में जब्त की गई थी।
गजनेर पुलिस के अनुसार चार अलग-अलग मामलों में जब्त शराब को नष्ट किया गया है। थानाधिकारी राकेश स्वामी थाने के मालखाने में रखी अवैध अग्रेंजी शराब की 21 हजार 662 बोतले तथा 8 हजार 154 पव्वा अवैध शराब व 4 हजार 64 पव्वे अवैध देशी शराब को नष्ट करवाया। ये शराब हरियाणा व पंजाब में बनी हुई थी और बीकानेर के रास्ते अवैध रूप से ले जा रहे थे। गजनेर पुलिस ने कार्रवाई करके इस शराब को जब्त कर लिया था। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. रश्मी जैन व गठित कमेटी ने थाना भवन के सामने इस जब्त शुदा अवैध अंग्रेजी व देशी शराब काे नष्ट करवा दिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राकेश स्वामी हेड कांस्टेबल ललित सिंह, कांस्टेबल रामनारायण शामिल रहे। बाजार में इस शराब की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। अर्से से शराब थाना परिसर में होने के कारण इसे नष्ट करना अनिवार्य हो गया था।
दरअसल, बीकानेर से होकर हरियाणा व पंजाब की शराब देश के अन्य हिस्सों में पहुंचती है। गुजरात और गुजरात से सटे राजस्थान के जिलों में शराब का अवेध परिवहन होता है।
0 Comments