बीकानेर@ नकबजनी की वारदात में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने एक गले में पहनने की सोने की आड व चोरी की गई तीन मोटरसाईकिलें बरामद की है। पुलिस के अनुसार चार नवंबर को सत्तासर हाल नत्थूसर बास स्थित भानी जी बाड़ी में किराये के मकान में रहने वाले
देवकिशन ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह दो नवंबर को परिवार सहित दिपावली मनाने अपने गांव सतासर गया था। चार नवंबर को घर वापिस आया तो घर के गेट पर लगे ताले टूटे हुए मिले। अंदर सामान बिखरा हुआ था। आलमारी को संभाला तो सोने-चांदी के आभूषण व अस्सी हजार रुपए गायब मिले। पुलिस ने
मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामफल सिंह को सौंपा। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया और शहर में हो रही नकबजनी, बाइक चोरी खुलास करने के निर्देश दिए। थाना स्तर पर गठित टीम ने मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बाबुलाल पुत्र रामनारायण बिश्नोई उम्र 19 वर्ष निवासी जीवन नाथजी की बगेची जम्भेश्वर नगर को दस्तयाब किया और पूछताछ की। आरोपी ने उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार करने पर आरोपी से एक सोने की आद बरामद किया गया तथा अन्य जगहों से चोरी की गई कुल तीन मोटरसाईकिलों को बरामद किया है।
0 Comments