बीकानेर@ सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने घरों के सामने खड़ी तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना कुचीलपुरा इलाके की है, जहां अजीत सिंह पुत्र दीप सिंह राठौड़ ने फारुख नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।परिवादी अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार रात उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। रविवार सुबह करीब चार बजे आरोपी ने उसकी बाइक सहित दो अन्य बाइकों में आग लगा दी। आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।इस घटना में तीनों बाइकों को भारी नुकसान हुआ और वे जलकर राख हो गईं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है।
0 Comments