बीकानेर@ रिखब मेडिकल स्टोर के पास युवकों में चाकूबाजी हो गई जिसमें दो भाइयों को चोटें लगीं। कमला कॉलोनी निवासी मोहित आहूजा की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार की रात को वह अपने भाई रोहित आहूजा के साथ रिखब मेडिकल स्टोर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान गौरव कामरा, तनवीर और दो-तीन अन्य वहां आए जिन्होंने शराब पी रखी थी। आरोपियों ने रास्ता रोककर शराब के लिए रुपए मांगे।
मना किया तो जेब से 17,000 रुपए निकाल लिए और गौरव ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में मोहित घायल हो गया। रोहित बीचबचाव करने पहुंचा तो उसे भी चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इत्तला मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। कोटगेट थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments