Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: तालिबान की निशानदेही पर देशी पिस्टल जब्त, अब सप्लायर की बारी

India-1stNews




बीकानेर@  गिरफ्तार आरोपी की सूचना पर पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल जब्त की है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय के द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एंव अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दू व लूनकरणसर वृताधिकारी नरेन्द्र कुमार पुनिया के निकटतम सुपरविजन में तथा जामसर थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस छतरगढ़ द्वारा आम्सर एक्ट में गिरफ्तार आरोपी तालिमान की ईतला के अनुसार ईलाका थाना क्षेत्र में एक पिस्टल छिपाना बताया। जिस पर बाद तस्दीक आम्स को जरीये फर्द जब्त किया जाकर थाना पर प्रकरण आम्स् एक्ट में दर्ज कर जांच रामकेश मीना सउनि के द्वारा की जा रही है। आरोपी तालीमान पुत्र मुराद खां मुसलमान उम्र 22 साल निवासी भरूखीरा पुलिस थाना जामसर हाल पानी की टंकी के पास भुट्टों का बास पुलिस थाना सदर को आईन्दास प्रॉडक्शन वारन्ट पर प्राप्ती कर सप्लायर के बारे में पूछताछ की जाकर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments