Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अपनी गायकी का जलवा बिखेर रहे बीकानेर के राजा हसन को मिला फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड

India-1stNews




बीकानेर के लिए बड़े ही गौरव की बात है की बीकानेर के जाये जन्मे राजा हसन को फिल्मफेयर अवार्ड मिला है। फिल्मफेयर अवार्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है।

अलग-अलग टीवी चैनल्स पर प्रसारित रियलिटी शोज के बाद बॉलीवुड में अपनी गायकी का जलवा बिखेर रहे बीकानेर के दमदार गायक राजा हसन को‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024‘ से नवाजा गया है। इस अवार्ड की घोषणा पिछले रविवार कोमनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियों की उपस्थिति में मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में की गई। राजा हसन बीकानेर के पहले कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का यह प्रसिद्ध सम्मान मिला है।

राजा हसन ने इस सम्मान को अपने माता-पिता, समाज तथा बीकानेर वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि बीकानेर ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है और सदैव उनका उत्साहवर्द्धन किया है।अवार्ड समारोह के दिन दूरदर्शन  पर आगामी दिनों में प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो ‘बेटल ऑफ बैण्ड्स’ में बतौर निर्णायक, इसकी शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये जिसके कारण सोमवार देर रात उन्होंनें यह सम्मान प्राप्त किया। उन्होंनें बताया कि लगभग आधी सदी पहले वर्ष 1972 में उनके नजदीकी रिश्तेदार बीकानेर के मशहूर संगीतकार गुलाम मोहम्मद फिल्म ‘पाकीजा’ के संगीत निर्देशन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए थे।


राजा के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि2020 में प्रारम्भ हुए ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड’के इस पांचवें संस्करण में ‘बेस्ट साउण्डट्रेक’ श्रेणी के तहत संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘सकल बन फूल रही सरसों’ तथा शर्मिष्ठा चटर्जी द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘तिलस्मी बाहें’ के लिएयह अवार्ड संजय लीला भंसाली, राजा हसन तथा शर्मिष्ठा चटर्जीको संयुक्त रूप से दिया गया है।

राजा हसन के पिता संगीतकार-गायक रफीक सागर ने खुषी जाहिर करते हुए बताया कि रियलिटी शो‘ज में नाम कमाने के बाद अधिकतर गायक गुमनाम हो जाते हैं परन्तु सारेगामापा रियलिटी शो-2007 में बीकानेर वासियों से मिले अपार समर्थन के बाद राजा ने अपनी गायकी से बॉलीवुड तथा अन्य भाषाओं की फिल्म इंन्टस्ट्रीज में आज भी अपना मका़म बनाया हुआ है।बीकानेर की पूर्व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हरीशंकर आचार्य तथा डॉ. अबरार पंवार ने राजा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।


राजा हसन फैन्स क्लब के कुदरत अली चौहान, भूरसिंह जोषी, राहुल व्यास, मधु-बिरेन्द्र बोथरा, अरूण व्यास,अवतांश भार्गव और मेघराज व्यास ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में राजा की आवाज में कईं बॉलीवुड फिल्मों के गीत रिलीज होगें। बीकानेर के कला-साहित्य, संगीतव विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संजय पुरोहित, कासिम बीकानेरी, अब्दुल सत्तार कमल, मम्मू महाराज, गुलाम हुसैन, नगेन्द्र किराडू, अहमद अली, सज्जाद अली, मनीष जोषी, एम. रफीक कादरी,ज्योति रंगा, हषमुदीन, नवीन आचार्य, ख्वाजा हसन कादरी, दीप सांखला, इकरामुदीन कोहरी,राहुल जोषी, जेठमल सुथार, आर्यन राज, ताहिर हुसैन, कमल बिहाणी और हसमत अली तथा बीकानेर के अनेक संगीत प्रेमियों सहित श्रीडूंगरगढ के संगीतकार परवेज मेहन्दी, चिराग रोशन और गायक मुन्नवर अली ने राजा की इस उपलब्धि पर उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यमों से बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments