Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घना कोहरा बना काल, बस और कार की टक्कर, एक दंपति ने गवाईं जान, एक महिला गंभीर घायल

India-1stNews





बीकानेर@ हाइवे पर हुई कार व बस की आमने सामने टक्कर में दो दंपति सवार थे। ये सभी मिर्जापुर, महेंद्रगढ़, हरियाणा निवासी है और बीकानेर की ओर जा रहे थे। ये सामने आ रही एक बस से भिड़ गए। कार सवार 30 वर्षीय अजय पुत्र करतारसिंह और अजय की पत्नी 28 वर्षीय ऋतु की मौत हो गयी है। वहीं 28 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतवीर घायल है और सतवीर की पत्नी नचिता को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर एसके बिहानी की अगुवाई में मेडिकल कर्मियों ने तत्परता से घायलों को सम्भाला। पुलिस एएसआई रविन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल भगवानाराम टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए व मामले की जांच कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments