मुकेश पूनिया
बीकानेर@ शहर में कब्जा माफियाओं के हौंसले किस कदर बुलन्द है,इसका चौंकानें वाला मामला मुक्ता प्रसाद नगर में सामने आया है। जहां सैक्टर नंबर बारह में कब्जा माफियाओं ने आवासन मंडल की करीब छह बीघा बेसकिमती जमीन पर कब्जा कर मौके पर अवैध निर्माण भी शुरू कर दिये। इसकी शिकायत मिलने के बाद आवासन मंडल बीकानेर में प्रथम खंड अभियंता ने अवैध निर्माण रूकवाने के लिये अवैध निर्माणों पर नोटिस भी चिपकवाये दिये। इसके बावजूद कब्जा माफियाओं ने अवैध निर्माण जारी रखा। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर निरीक्षण के लिये पहुंचे आवासन मंडल कार्मिकों को भू-माफियाओं ने डरा धमका कर भगा दिया। अब आवासन मंडल बीकानेर के अभियंता नरेन्द्र कुमार शर्मा भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस के चक्कर लगा रहे है।
दरअसल,यह सारा मामला मौके पर खसरा नंबर 749 की चौबीस बीघा जमीन से जुड़ा है,जिसकी छह बीघा जमीन डिस्पेंसरी और प्राइमरी स्कूल के लिये आवंटित की गई थी। जमीन बेसकिमती होने के कारण इस पर इलाके के भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उन्होने चार दिवारिया बना कर कब्जे कर लिये। इसे लेकर संभागीय आयुक्त के सक्षम हुई शिकायतों के बाद आवासन मंडल ने मौके पर कब्जो और अवैध निर्माणों का सत्यापन कर नोटिस चिपकवा दिये। नोटिस में निर्देशित किया गया था कि जिस भूमि पर आप द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्य को तुरन्त प्रभाव से बन्द कर दिया जाये। इसके बावजूद मौके पर निर्माण कार्य जारी है।
पता चला है कि भू-माफियाओं के कब्जे वाली जमीन की किमत करीब सोलह करोड़ आंकी गई है। खास बात तो यह है कि कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में भाजपा के एक प्रभावशाली नेता का नाम भी सामने आया है,जिसके दबाव में पुलिस भी मौके पर कोई एक्शन लेने से कदम पीछे खींच रही है।
0 Comments