बीकानेर@ जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 वर्षीया नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया। रायसर गांव निवासी आरोपी कान सिंह राजपूत (38) ने पारिवारिक रिश्ते में अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया था।
नोखा थाना प्रभारी अमित स्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार जांच करते हुए आरोपी को ट्रेस किया। टीम ने सूरत में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज मामले के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments