बीकानेर@ जिले के महाजन और मोखमपुरा के बीच देर रात एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था जिसकी अल सुबह तक शिनाख्त नहीं हुई थी। घटना जानकारी मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
युवक की पहचान शेरपुरा निवासी सुनील मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसकी गाड़ी मोखमपुरा के पास लावारिस हालत में मिली है जिस पर खून के दाग लगे हुवे है। आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है।
0 Comments