बीकानेर में दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती के सात नम्बर गली से सामने आया है. मंगलवार शाम को एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. रामपुरा इलाके में हुई फायरिंग की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार खड़ी बाइक को हटाने को लेकर आपसी बातचीत में युवकों ने एक युवक पर फायर कर दिया। जिसमें भुवनेश्वर सिंह घायल हो गया जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है जहाँ इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर ली जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी सौरव तिवाड़ी मौके पर है।
0 Comments